रंगों का त्योहार है क्या तुम भी मनाओगे........
बेरंग मेरी जिंदगी में क्या रंग बन मिल जाओगे......
एक रंग उम्मीद का लगाना.....
जो मैं तुमसे कोई वादा करूँ...
तुम भी वो वादा निभाना.....
गर वादा किया तो फिर अच्छे से निभाओगे......
रंगों का त्योहार है क्या तुम भी मनाओगे........
एक रंग ख्वाबों का भी लगाना....
मेरे पास आना और हल्का सा मुस्कुराना.....
आंखों से आँखें मिलाकर सपनों का महल सजाओगे....
रंगों का त्योहार है क्या तुम भी मनाओगे........
एक रंग हिम्मत का भी लगाना ...
मैं साथ खड़ा रहा तो कंधे से कंधा मिलाना......
दुनिया के दो- टूक सवालों का जवाब दे पाओगे....
रंगों का त्योहार है क्या तुम भी मनाओगे........
सब रंग मिल जाये तो और इश्क का रंग बन जाये .....
तो ये रंग मुझको जितना हो सके लगाना......
इस इश्क के रंग में .....फिर तुम भी रंग जाओगे
रंगों का त्योहार है क्या तुम भी मनाओगे........
Wednesday, 16 March 2022
रंगों का त्योहार है क्या तुम भी मनाओगे........(rango ka tyohar hai kya tum bhi manaoge)
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
https://guruchk.blogspot.com/2022/02/tujhme-kuchh-nahi-pagli-mujhme-lakh.html https://guruchk.blogspot.com/2022/02/tujhme-kuchh-nahi-pagli-m...
-
मेरे सीने से लगकर रहने वाली ,अब कहो रातें कैसी कटती है मुझसे दूर जाकर के कहो, जिंदगी कैसी लगती है क्या अब भी मुझको याद करके नींद म...
-
दंड-विधान मुझे समझना है वह दंड विधान जो मेरे गलती करने पर बनाता है मुझे पापी और तुम्हें महान एक बंधन मे बंधे हम दोनों बराबर थे दोन...