Friday, 17 November 2023

अपनी छत पे आया करो…

  देखने मुझे,अपनी छत पे आया करो

ढूँढो मुझे,मेरा नाम चिल्लाया करो


तुम ऐसा करो,मुझे बदनाम कर दो 

बहुत कह लिया,अब करके दिखाया करो


जेब,फ़ोन,दिल,दिमाग़ सब टटोल ली

शक न मिटे तो जासूसी भी करवाया करो


मेरी माशूक़ बनकर मरना,तेरी क़िस्मत में कहाँ

तुम तो बस मुझे आज़माया करो


आज तक “गुरु” ने कहीं तेरा नाम लिया है भला?

तुम निस्संकोच मुझपे आगे भी दाग लगाया करो