Monday, 18 October 2021

एक पुरानी तस्वीर…(ek purani tasveer) by guru


एक पुरानी तस्वीर...


जिसमे तुम नही हो....पर हो

और मैं हूँ तो सही...पर नही हूँ


सालों पुरानी ये तस्वीर ,तुमसे रिश्ते की याद है

पुरानी है...खास है...

इसी तस्वीर को तुमने सबसे पहले देखा था

यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है


तुम रस्ता भूल गई..मैं आज भी वहीं हूँ ...


एक पुरानी तस्वीर...


जिसमे तुम नही हो....पर हो

और मैं हूँ तो सही...पर नही हूँ


तुम...आज भी फोन की गैलरी में समाई हो

क्यों????क्या?? कभी समझ पाई हो??

इस फोन के पासवर्ड के अंदर का धन हो तुम

बड़े प्यार से छिपाई  हो


मेरे नैनो की हर तस्वीर में....मेरी तकदीर में

तुम नही हो....पर हो

और "गुरू" है तो सही...पर नही है....