Wednesday 20 March 2024

अंदेशा था

 अंदेशा था

तुम्हारे आने का 

मुँह फुलाने का 

चले जाने का 

ना कुछ सुनने का 

ना कुछ सुनाने का 

अंदेशा था आज

तुम्हारे आने का 


अंदेशा है

उन पीड़ाओ का 

जो सही हैं

किसी ने तन पर 

किसी ने मन पर 

अंतः सम्मान रखा

मर्यादाओं का 

अंदेशा था 

तुम्हारे आने का 


अंदेशा रहेगा 

याद रखने का 

वायदों को

ख़त्म कर विवादों को 

एक पायदान पर ठहरने का 

सब ठीक करने का 

प्रयास सफल होगा 

समझने का 

समझाने का 

अंदेशा था मुझे आज

तुम्हारे आने का 

तुम्हारे आने का….!!!



Friday 15 March 2024

गुनाह जैसा हो…लानत मिले उसी तरह से

 बुरे थे…बुरे हैं…मगर किस वजह से 

गुनाह जैसा हो…लानत मिले उसी तरह से 


क्या किसी मुसीबत में साथ खड़ा नहीं हूँ

जैसा भी हूँ, यक़ीं मानो..बाप बुरा नहीं हूँ…

क़त्ल की सज़ा ना दो,फ़ख़्त चोरी की वजह से 

गुनाह जैसा हो…लानत मिले उसी तरह से 


लाचार माता-पिता को मैंने तुमसे ज़्यादा सम्भाला है 

उन्होंने अपने घर और दिल से क्यों निकाला है 

लाख झगड़े हो मगर हालत बिगड़ने नहीं दिये घरेलू कलह से 

गुनाह जैसा हो…लानत मिले उसी तरह से 


मौक़ा जब-जब हाथ लगा,तुम तो अपना रौब दिखा बैठे 

सात जन्म की बात हुई थी,एक गलती में हाथ छुड़ा बैठे 

तुम्हारे बुरे समय में साथ मैं,तुम छोड़ भागे मेरे बुरे समय में 


गुनाह जैसा हो…लानत मिले उसी तरह से 


तुमने एक को, मैंने घर और व्यापार दोनों को सम्भाला है 

कभी कंगाली तो कई बुराइयों से तुम्हें निकाला है 

“गुरु” सोच के चुप रहा,क्या मिलेगा इस ज़िरह से 


गुनाह जैसा हो…लानत मिले उसी तरह से